
Pilibhit: शादी की रस्में छोड़ परिवार समेत Police Station पहुंची दुल्हन, जानिए क्यों
Zee News
पीलीभीत में दुल्हन को विदा करवाने गए मायके वालों को वर पक्ष ने जमकर पीटा था. इसके बाद पूरे घटनाक्रम से गुस्साई दुल्हन सुरक्षा और इंसाफ की गुहार लेकर परिवार समेत थाने पहुंच गई.
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (UP) के पीलीभीत (Pilibhit) में एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) के दौरान दुल्हन (Bride) की छोटी बहन से छेड़खानी का मामला सामने आया है. गांव वालों के मुताबिक शादी के बाद हुए डिनर के दौरान वर पक्ष के लोगों ने दुल्हन की बहनों के साथ छेड़छाड़ की थी जिसके बाद बात बिगड़ी को पुलिस थाने की चौखट तक पहुंच गई. दरअसल पूरनपुर थाना क्षेत्र में हुई ये शादी 7 अगस्त को हुई थी. छेड़छाड़ के बाद शादी के जश्न में खलल पड़ा तो वधू पक्ष ने नाराजगी जताई. इस बात से नाराज लड़के वालों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया. अब वधू पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष के लोगों ने उनके घरवालों को बंधक बनाकर पीटा ऐसे में वो जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर थाने तक पहुंची.More Related News