PhD कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंड़ाफोड़, दो गिरफ्तार
AajTak
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो ऑनलाइन पीएचडी के नाम पर लोगों से ठगी करता था. जानकारी के मुताबिक ये गैंग अब तक 15 लोगों को अपना शिकार बना चुका है.
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो ऑनलाइन पीएचडी का कोर्स करने के नाम पर छात्रों के साथ ठगी किया करता था. पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना जावेद न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. न्यूजीलैंड से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद जावेद जब वापस लौट के आया तो उसने पैसे कमाने के लिए एक आसान तरीका ढूंढा. ऐसे में अपनी पढ़ाई का इस्तेमाल करके उसने ऑनलाइन एक ऐसा जाल बिछाया, जिसे एक बार देख कर किसी को अंदेशा भी नहीं होता था कि यह ठगों का मायाजाल है.
डीसीपी सेंट्रल हर्षवर्धन के मुताबिक साइबर थाने पुलिस को ऑनलाइन एक शिकायत मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता छात्र ने लिखा था कि वह पीएचडी करना चाहती थी. जिसके लिए उसने ऑनलाइन सर्च किया तो उसे एक वेबसाइट मिली "www.literateus.com" मिली. पीड़िता के मुताबिक इस वेबसाइट के जरिए उसे जावेद नामक युवक का नंबर मिला. जिसने पीएचडी करने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन पैसे ले लिए. लेकिन इतने पैसे लेने के बावजूद भी जावेद ने जब कोई जवाब नहीं दिया और बाद में कुछ और पैसों की मांग की तो पीड़िता को शक हुआ. जिसके बाद उसने सेंट्रल दिल्ली के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दी.
यह भी पढ़ें: ठाणे में ऑनलाइन ठगी गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग शामिल
गैंग अब तक करोड़ों की कर चुका है ठगी
शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की. पुलिस ने सबसे पहले उसके मोबाइल नंबर का डिटेल निकलवाया. इसी नंबर पर पीड़िता और जावेद की बातचीत हुई थी. हालांकि, ये नंबर बंद पाया था. इसके बाद पुलिस ने दिए गए वेबसाइट से और बैंक डिटेल के जरिए आरोपी के बारे में पता लगाना शुरू किया.
इसके बाद पुलिस को दो आरोपियों की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने जावेद और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और नोएडा से हुई थी. पूछताछ के दौरान आरोपी जावेद खान ने बताया कि उसने न्यूजीलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड से कंप्यूटर साइंस नेटवर्किंग में बीटेक किया है.
मेडिकल कॉलेज छात्रावास के पास खोपड़ी से खेलते दिखे कुत्ते, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने शुरू की जांच
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि उन्हें बुधवार को छात्रावास की इमारत के पीछे कुत्तों द्वारा खोपड़ी से खेलने के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वो खोपड़ी इंसान की है या नहीं.
Union Budget 2025: मनीष तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बजट क्या है... यह एक अकाउंटिंग एक्सरसाइज से ज्यादा कुछ नहीं है. सरकार ने कितना कमाया और कितना खर्च किया. पिछले कुछ वर्षों में यह वित्त मंत्री के लिए एक वार्षिक भव्य अनुष्ठान बन गया है.' उन्होंने लिखा, 'यह प्रेसिडेंट एड्रेस की तरह ही एक यूजलेस रिचुअल है. सरकार की कमाई और खर्च का विवरण सिर्फ सदन के पटल पर रखा जा सकता है.'
दिल्ली के नरेला इलाके के खेड़ा गांव के पास दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों को टारगेट करते थे और लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी की, इसी बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस सभी बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है.