
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, परिघ योग और अभिजीत मुहूर्त... कैसा आने वाला है बजट, जानिए पंचांग और राशिफल
AajTak
आज की खास बात यह है कि आज माघ मास की तृतीया और चतुर्थी तिथि का योग है. शुक्ल पक्ष चल रहा है और शुक्ल पक्ष को नए फैसले लेने के लिए सही समय माना जाता है. इसके अलावा दूसरी बड़ी बात चतुर्थी तिथि का योग है और यह चतुर्थी सामान्य नहीं है, बल्कि गणेश जी के विशेष व्रत विनायकी चतुर्थी का दिन है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी) केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं. बजट से आमजन खास तौर पर देश के मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं. टैक्स स्लैब में छूट, महंगाई कम किए जाने और ऐसी ही तमाम उम्मीदों के साथ मिडिल क्लास को बजट का इंतजार है. वित्त मंत्री के बजट भाषण और उनके पिटारे में किसके लिए क्या है, ये तो थोड़ी ही देर में सामने आ जाएगा, लेकिन इससे पहले ज्योतिष के नजरिए से ये जानने की कोशिश करते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास है और ग्रह-नक्षत्र किस स्थिति में है?
भारतीय सनातन परंपरा में ज्योतिष एक खास अंग रहा है. इसके जरिए सदियों से प्रिडिक्शन किए जाते रहे हैं. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति का असर हमारे जीवन और फैसलों पर पड़ता है, ऐसा माना जाता है. प्रशासनिक व्यवस्था और इसके फैसलों पर भी ग्रह-नक्षत्र, मुहूर्त किस तरह असल डालते रहे हैं, इसका अनुमान लगाया जाता रहा है. बजट को लेकर ये मान्यताएं और गहरी हो जाती हैं. इसका असर न सिर्फ अर्थव्यवस्था पर पड़ता है, बल्कि आम लोगों की जिंदगी पर भी पड़ता है.
पंचांग के अनुसार, इस दिन की ग्रह स्थिति और नक्षत्रों का प्रभाव बजट की दिशा और उसके असर को समझने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं 1 फरवरी 2025 के पंचांग का विस्तृत विश्लेषण.
1 फरवरी 2025 का पंचांग
आज की खास बात यह है कि आज माघ मास की तृतीया और चतुर्थी तिथि का योग है. शुक्ल पक्ष चल रहा है और शुक्ल पक्ष को नए फैसले लेने के लिए सही समय माना जाता है. इसके अलावा दूसरी बड़ी बात चतुर्थी तिथि का योग है, और यह चतुर्थी सामान्य नहीं है, बल्कि गणेश जी के विशेष व्रत विनायकी चतुर्थी का दिन है. गणेशजी खुद शुभ-लाभ देने वाले, रिद्धि-सिद्धि देने वाले देवता हैं. वह देवी लक्ष्मी के पुत्र हैं, इसलिए इस दिन को देवी लक्ष्मी का दिन भी माना जाता है. माघ की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि वैसे भी शुभ होती है, जो कि नई शुरुआत और सकारात्मक फैसलों के लिए उत्तम और उचित निर्णयों के लिए उत्तम समय होता है.
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और बृहस्पति ग्रह है स्वामी इसके अलावा आज शनिवार का दिन है, जो शनि ग्रह से जुड़ा होता है. शनि देव न्याय, अनुशासन और संतुलन का प्रतीक है. इसका प्रभाव बजट के फैसलों में स्पष्टता और दीर्घकालिक सोच को बढ़ावा दे सकता है. आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र भी है. आकाश मंडल का 25वां नक्षत्र है और मीन राशि के चतुर्थ चरण में आता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस नक्षत्र का स्वामी बृहस्पति ग्रह है, जो कि शुभ फल देने वाला है. यह नक्षत्र विचारशीलता, स्थिरता और दूरदर्शिता पर भी असर डालता है.

भारतीय शेयर बाजार में पिछले पांच महीनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिससे निवेशकों को 92 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस गिरावट के कारण 61 लाख लोगों ने अपने म्यूचुअल फंड SIP अकाउंट बंद कर दिए हैं. गिरावट के प्रमुख कारणों में कॉरपोरेट कंपनियों का खराब प्रदर्शन, रुपये की कमजोरी और चीन के शेयर बाजार की तेजी शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस ने द्वारका से 24 वर्षीय नशे के आदी दीपक को गिरफ्तार किया, जिसने नशे की लत पूरी करने के लिए एक महीने में 17 घरों में चोरी की. पुलिस ने उसके पास से सोने-चांदी के गहने, एक स्कूटर, गैस सिलेंडर और मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.