Budget 2025 LIVE: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट, मिडिल क्लास को टैक्स से छूट की उम्मीदें
AajTak
बजट को लेकर आम से लेकर खास लोगों को उम्मीदें हैं. इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहत देने का ऐलान कर सकती है. इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. वह आज लगातार आठवां बजट पेश करेंगी. इस दौरान कुछ खास ऐलान की उम्मीद की जा रही है.
आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है. इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहत देने का ऐलान कर सकती है. इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे वित्तमंत्री का भाषण शुरू होगा. पिछले चार बजट और एक अंतरिम बजट की तरह, ये बजट भी पेपरलेस होगा.
इस बजट में क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान:-
एक्साइज ड्यूटी में कटौती से पेट्रोल और डीजल की कीमतें घट सकती हैं. अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए ड्यूटी लगती है.
इसके साथ ही सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है. अभी इस पर 6 फीसदी ड्यूटी लगती है. इससे सोना-चांदी के दाम बढ़ सकते हैं.
दिल्ली के नरेला इलाके के खेड़ा गांव के पास दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों को टारगेट करते थे और लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी की, इसी बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस सभी बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है.