
'BJP ने एक कार्यकर्ता का सम्मान किया', MLC चुनाव के लिए नाम के ऐलान पर बोले संजय केनेकर
AajTak
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. संभाजीनगर से आने वाले संजय केनेकर इस बार भाजपा की तरफ से उम्मीदवार होंगे. देखिए आजतक के साथ उनकी खास बातचीत.

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई. दरअसल सूखे घास में आग लगने की वजह से वहां खेल रहे चार बच्चे इसकी चपेट में आ गए और झुलसने की वजह से उनकी जान चली गई. वहीं घटना को लेकर जिले के एसपी ने कहा कि 'अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच जारी है.'

बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. हाल के दिनों में कई जिलों में पुलिसकर्मियों पर हमले हुए हैं. तेजस्वी ने दावा किया कि पिछले 20 वर्षों में 60,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार हुए हैं. देखिए VIDEO

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम संगठनों ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. ओवैसी, जेउररहमान बर्ग, इमरान मसूद जैसे विभिन्न दलों के सांसदों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. ओवैसी ने बिल को अनकॉन्स्टिट्यूशनल बताया और कहा कि इससे वक्फ की कोई प्रॉपर्टी नहीं बचेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल मुस्लिम धर्म की चीजों को छीनने का प्रयास है. VIDEO