Weather Update: दिल्ली में भयानक कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर 50 मीटर विजिबिलिटी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
AajTak
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शनिवार को भयानक कोहरा देखने को मिला. दिल्ली में ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है. पटियाला, अंबाला, बालासोर और गोपालपुर समेत कई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है.
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शनिवार को भयानक कोहरा देखने को मिला. दिल्ली में ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है. पटियाला, अंबाला, बालासोर और गोपालपुर समेत कई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है.
रेलवे और उड़ानों पर असर
घने कोहरे के कारण हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर बुरा असर पड़ सकता है.ऐसे में चेतावनी जारी की गई है कि वाहन चलाते समय या किसी परिवहन से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. साथ ही ड्राइविंग के दौरान फॉग लाइट का प्रयोग करें. निर्देश दिए गए हैं कि अपनी यात्रा के शेड्यूल के लिए एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के संपर्क में रहें.
IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर
दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिंडन एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो है. साथ ही आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर के करीब है.
दिल्ली के नरेला इलाके के खेड़ा गांव के पास दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों को टारगेट करते थे और लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी की, इसी बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस सभी बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है.