हरियाणा के फतेहाबाद में बड़ा हादसा... घने कोहरे के बीच नहर में जा गिरी क्रूजर, 10 लोग लापता
AajTak
हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) में घने कोहरे के बीच बड़ा हादसा हो गया. यहां एक क्रूजर गाड़ी (Cruiser Car) भाखड़ा नहर (Bhakra Canal) में गिर गई. हादसे में 10 लोग लापता हो गए. रेस्क्यू के दौरान 10 साल के बच्चे को बचा लिया गया. वहीं एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है.
हरियाणा के फतेहाबाद में घने कोहरे के बीच क्रूजर गाड़ी नहर में जा गिरी. इस घटना में 10 लोग लापता हैं. देर रात तक रेस्क्यू के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे को बचा लिया गया. वहीं 55 वर्षीय व्यक्ति की डेड बॉडी मिली हे. अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया. फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गांव महमड़ा के कुछ लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में शामिल लेने गए थे. ये लोग देर रात करीब 10 बजे क्रूजर गाड़ी से वापस लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी रतिया के गांव खाई से होते हुए सरदारेवाला की तरफ आ रही थी, तभी भाखड़ा नहर के पुल पर घने कोहरे में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. गाड़ी नहर में गिरने से ठीक पहले ड्राइवर ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन घटनास्थल पर ड्राइवर नहीं मिला.
यहां देखें Video
गाड़ी में सवार 12 अन्य लोग नहर में जा गिरे, जिनमें 10 साल का बच्चा भी था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया. इस दौरान 10 साल के बच्चे को बाहर निकाल लिया गया. वहीं 55 वर्षीय बलबीर सिंह का शव मिला है.
पुलिस का कहना है कि गाड़ी का ड्राइवर जरनैल सिंह गाड़ी से कूद गया था. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए. रतिया पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गईं.
इस घटना को लेकर हेड कॉन्स्टेबल गुरमीत सिंह ने कहा कि शादी से लौटकर आ रहे थे. रास्ते में कोहरा काफी ज्यादा था. इसी की वजह से लग रहा है कि दिखाई नहीं दिया और गाड़ी नहर में जा गिरी. कितने लोग सवार थे, अभी यह कन्फर्म नहीं है. बता रहे हैं कि 13-14 लोग थे. बच्चे को हम निकालकर लाए हैं, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
मेडिकल कॉलेज छात्रावास के पास खोपड़ी से खेलते दिखे कुत्ते, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने शुरू की जांच
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि उन्हें बुधवार को छात्रावास की इमारत के पीछे कुत्तों द्वारा खोपड़ी से खेलने के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वो खोपड़ी इंसान की है या नहीं.
Union Budget 2025: मनीष तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बजट क्या है... यह एक अकाउंटिंग एक्सरसाइज से ज्यादा कुछ नहीं है. सरकार ने कितना कमाया और कितना खर्च किया. पिछले कुछ वर्षों में यह वित्त मंत्री के लिए एक वार्षिक भव्य अनुष्ठान बन गया है.' उन्होंने लिखा, 'यह प्रेसिडेंट एड्रेस की तरह ही एक यूजलेस रिचुअल है. सरकार की कमाई और खर्च का विवरण सिर्फ सदन के पटल पर रखा जा सकता है.'
दिल्ली के नरेला इलाके के खेड़ा गांव के पास दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों को टारगेट करते थे और लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी की, इसी बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस सभी बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है.