
Gold Rate On Budget Day: अचानक सोने की कीमतों में तूफानी तेजी, बजट से पहले यहां पहुंचा 10 ग्राम का दाम
AajTak
Gold Rate At New High: बजट पेश होने में एक घंटे से भी कम का समय बचा है और इससे पहले ही सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. MCX के साथ ही घरेलू मार्केट में भी को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है.
आज 1 फरवरी 2025 को बजट (Union Budget) पेश होने से पहले ही सोने की कीमतों (Gold Rates) में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है और इसने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर शनिवार को वायदा कारोबार के दौरान जहां इसका भाव ये 82,600 रुपये तक पहुंच गया, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी ये पहले से ही रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. बीते साल के पूर्ण बजट में बजट वाले दिन कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद गोल्ड प्राइस में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
MCX पर अचानक इतनी तेजी बात करें सोने की कीमतों के बारे में, तो शनिवार को MCX पर इसका भाव खूब चढ़ा और 4 अप्रैल की एक्सपायरी वाले Gold की कीमत 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सोने का भाव चढ़ा था. Budget वाले दिन शनिवार को ये हाई लेवल छूने के बाद कुछ टूटा, लेकिन फिर भी करीब 300 रुपये की बढ़त लेकर 80,548 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
घरेलू मार्केट में Gold Rate एमसीएक्स पर ही नहीं, बल्कि घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में बजट के ऐन पहले तगड़ा उछाल देखने को मिला है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार 31 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (24 Karat Gold Price) 82,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. अन्य कैटेगरी के गोल्ड की बात करें, तो 22 कैरेट गोल्ड (80,120 रुपये/10 ग्राम), 20 कैरेट (73,060 रुपये/10 ग्राम) और 18 कैरेट गोल्ड (66,490 रुपये/10 ग्राम) पर पहुंच गया था.
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर बताए गए सोने के रेट देशभर में समान रहते हैं, लेकिन ये रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बताए गए हैं. 3 फीसदी gst को शामिल करके और मेकिंग चार्ज मिलाकर ये बढ़ जाता है. बता दें कि देश के अलग-अलग शहरों में मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो घरेलू मार्केट में 1 फरवरी को गोल्ड रेट (Gold Rate On 1st February) को कुछ जगह 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.
पिछले बजट वाले दिन आई थी गिरावट Gold की कीमतों में बीते वित्त वर्ष के पूर्ण बजट में वित्त मंत्री द्वारा किए गए एक ऐलान के बाद ही जबर्दस्त गिरावट आई थी. दरअसल, Nirmala Sitharaman ने अपना बजट भाषण पेश करते हुए सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी (Custom Duty On Gold) घटाने की घोषणा की थी और इसे 15 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया था. इस ऐलान के बाद सिर्फ बजट वाले दिन ही सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट (Gold Price Fall) आई थी और ये 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया था.
Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम संगठनों ने वक्त बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता देशभर से एकत्र हुए. उनका कहना है कि यह काला कानून है और उनके धार्मिक अधिकारों का हनन करता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे. VIDEO

हिन्दू-मुसलमान पर तेज सियासत के बीच अब केदारनाथ मंदिर पर भी इसका साया पड़ गया है. केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की की है. विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. देखिए.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फुरफुरा शरीफ यात्रा पर विवाद छिड़ गया है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करार दिया है. ममता इफ्तार पार्टी में शामिल होंगी. विपक्ष का आरोप है कि ममता हिंदू और मुस्लिम दोनों वोट बैंकों को साधने की कोशिश कर रही हैं. video

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया है. यूपी के 'एंटी-रोमियो स्क्वाड' की तर्ज पर दिल्ली में 'शिष्टाचार स्क्वाड' बनाया जा रहा है. हर जिले में दो ऐसे स्क्वाड होंगे, जिनका नेतृत्व एसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन करेंगी. प्रत्येक स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब-इंस्पेक्टर, आठ कांस्टेबल और चार महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगे. VIDEO

लेक्स फ्रिडमैन से चर्चा की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मेरी ताकत मोदी नहीं 140 करोड़ देशवासी, हजारों साल की महान संस्कृति मेरा सामर्थ्य है. मैं जहां भी जाता हूं, मोदी नहीं जाता है, हजारों साल की वेद से विवेकानंद की महान परंपरा को 140 करोड़ लोगों, उनके सपनों को लेकर, उनकी आकांक्षाओं को लेकर निकलता हूं. इसलिए मैं दुनिया के किसी नेता को हाथ मिलाता हूं तो मोदी हाथ नहीं मिलाता बल्कि 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है. तो सामर्थ्य मोदी का नहीं भारत का है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान की आतंक परस्त नीतियों पर करारा वार किया है. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं पर भी आतंकवाद की घटना घटती है तो कहीं न कहीं पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आता है. पीएम ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोडना होगा. देखें ख़बरें सुपरफास्ट.

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. वीएचपी और बजरंग दल ने कब्र हटाने के लिए जन अभियान शुरू किया है. लोगों से तहसील दफ्तरों में जाकर मांग करने की अपील की गई है. महाराष्ट्र सरकार भी कब्र हटाने के पक्ष में है. विपक्ष इसे इतिहास का मामला बता रहा है. छत्रपति संभाजी नगर में कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई है. देखिए VIDEO