'अखिलेश जी, ये ठीक नहीं है...', बजट भाषण शुरू होने से पहले सपा प्रमुख पर क्यों भड़के स्पीकर
AajTak
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग करते हुए खड़े हो गए. अखिलेश यादव की डिमांड पर स्कीपकर ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आपको पर्याप्त मौका दिया जाएगा.
संसद में बजट पेश होने से पहले भारी हंगामा देखने को मिला. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की शुरुआत के बाद भी विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्य प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग करते हुए खड़े हो गए.
अखिलेश यादव की डिमांड पर स्पीकर ओम बिरला भड़क गए. स्पीकर ने कहा कि अखिलेश जी, ये ठीक नहीं है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आपको पर्याप्त मौका दिया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ने अखिलेश यादव से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की और कहा कि बजट के दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ है. बजट के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आपको पूरा समय दिया जाएगा.
सपा सदस्यों के हंगामे के बीच ही स्पीकर ने वित्त मंत्री से बजट स्पीच शुरू करने के लिए कहा. वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने के बाद भी कुछ मिनट तक सपा सदस्य महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी करते रहे. इससे पहले संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही अखिलेश ने महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाने के संकेत दे दिए थे.
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बजट कहीं मायूस न कर दे. उन्होंने कहा कि बजट से ज्यादा महत्वपूर्ण है कुंभ. कुंभ में लोग भटक रहे हैं और अपनों को खोया-पाया केंद्रों पर खोज रहे हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि कुंभ में सारे केंद्रीय मंत्री नहाकर आ गए. उसी कुंभ में कितनी जानें चली गईं. अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ का भी बड़ा बजट था. उसका क्या हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार को जागना चाहिए, हिंदुओं की जान गई है.
बिजनेसमैन और हथियार डीलर अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया है. उन पर पहले चॉपर घोटाला, पनडुब्बी खरीद घोटाला मामलों में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था, लेकिन 2015 और 2017 में अदालतों ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था.
मेडिकल कॉलेज छात्रावास के पास खोपड़ी से खेलते दिखे कुत्ते, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने शुरू की जांच
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि उन्हें बुधवार को छात्रावास की इमारत के पीछे कुत्तों द्वारा खोपड़ी से खेलने के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वो खोपड़ी इंसान की है या नहीं.
Union Budget 2025: मनीष तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बजट क्या है... यह एक अकाउंटिंग एक्सरसाइज से ज्यादा कुछ नहीं है. सरकार ने कितना कमाया और कितना खर्च किया. पिछले कुछ वर्षों में यह वित्त मंत्री के लिए एक वार्षिक भव्य अनुष्ठान बन गया है.' उन्होंने लिखा, 'यह प्रेसिडेंट एड्रेस की तरह ही एक यूजलेस रिचुअल है. सरकार की कमाई और खर्च का विवरण सिर्फ सदन के पटल पर रखा जा सकता है.'
दिल्ली के नरेला इलाके के खेड़ा गांव के पास दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों को टारगेट करते थे और लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी की, इसी बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस सभी बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है.