दिल्ली के नरेला में एनकाउंटर... 5 बदमाश गिरफ्तार, इंडस्ट्रियल एरिया के गोदामों में करते थे लूटपाट
AajTak
दिल्ली के नरेला इलाके के खेड़ा गांव के पास दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों को टारगेट करते थे और लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी की, इसी बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस सभी बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है.
दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. यह एनकाउंटर नरेला इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव के पास हुआ. पकड़े गए बदमाश लंबे समय से इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों को निशाना बना रहे थे और चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को इन बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद नरेला इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी. रात के समय जब पुलिस टीम ने बदमाशों को देखा तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ के बीच पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: झांसी में जहरखुरानी गैंग के बदमाशों का एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बदमाश नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में कई महीने से गोदामों को लूटने और चोरी की वारदातों को अंजाम देने में शामिल थे. पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.
दिल्ली पुलिस अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सतर्कता बरत रही है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके अन्य साथियों और गिरोह के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके.
मेडिकल कॉलेज छात्रावास के पास खोपड़ी से खेलते दिखे कुत्ते, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने शुरू की जांच
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि उन्हें बुधवार को छात्रावास की इमारत के पीछे कुत्तों द्वारा खोपड़ी से खेलने के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वो खोपड़ी इंसान की है या नहीं.
Union Budget 2025: मनीष तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बजट क्या है... यह एक अकाउंटिंग एक्सरसाइज से ज्यादा कुछ नहीं है. सरकार ने कितना कमाया और कितना खर्च किया. पिछले कुछ वर्षों में यह वित्त मंत्री के लिए एक वार्षिक भव्य अनुष्ठान बन गया है.' उन्होंने लिखा, 'यह प्रेसिडेंट एड्रेस की तरह ही एक यूजलेस रिचुअल है. सरकार की कमाई और खर्च का विवरण सिर्फ सदन के पटल पर रखा जा सकता है.'
दिल्ली के नरेला इलाके के खेड़ा गांव के पास दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों को टारगेट करते थे और लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी की, इसी बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस सभी बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है.