अमेरिका में फिर हुआ प्लेन क्रैश, घरों पर गिरा विमान का मलबा, धधकने लगा इलाका, VIDEO
AajTak
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने कहा कि हादसे के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. हादसे के पीछे वजह का पता लगाने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है.
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक बार फिर विमान दुर्घटना हुई है. एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया जिसके बाद कई घरों में आग लग गई. इस विमान में छह लोग सवार थे.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) का कहना है कि यह हादसा रूसवेल्ट मॉल के पास शुक्रवार शाम को हुई. जो विमान क्रैश हुआ है, वह लियरजेट 55 एयरक्राफ्ट था. विमान स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन नेशनल एयरपोर्ट जा रहा था. इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए परिवहन मंत्री शॉन डफी ने कहा कि एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड मिलकर इस घटना की जांच करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के क्रैश होने के बाद मलबा गिरने से कुछ घर और कई कारों में आग लग गई. फ्लाइट डेटा से पता चलता है कि प्लेन ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे उड़ान भरी थी और वह उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद रडार से गायब हो गया था.
हादसे के बाद पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शैपिरो ने कहा कि वह सहायता के लिए सभी राज्य संसाधनों की पेशकश कर रहे हैं. अग्निशमन अधिकारियों ने पुष्टि की कि शाम 6 बजे के आसपास कॉटमैन एवेन्यू और रूजवेल्ट बुलेवार्ड इलाके में हादसे के बाद कई घरों में आग लग गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलाडेल्फिया प्लेन क्रैश की घटना पर कहा कि फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश की घटना पर दुख है. कुछ और निर्दोष लोगों की मौत हुई. हमारे लोग मदद में जुटे हुए हैं.
Union Budget 2025: मनीष तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बजट क्या है... यह एक अकाउंटिंग एक्सरसाइज से ज्यादा कुछ नहीं है. सरकार ने कितना कमाया और कितना खर्च किया. पिछले कुछ वर्षों में यह वित्त मंत्री के लिए एक वार्षिक भव्य अनुष्ठान बन गया है.' उन्होंने लिखा, 'यह प्रेसिडेंट एड्रेस की तरह ही एक यूजलेस रिचुअल है. सरकार की कमाई और खर्च का विवरण सिर्फ सदन के पटल पर रखा जा सकता है.'
दिल्ली के नरेला इलाके के खेड़ा गांव के पास दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों को टारगेट करते थे और लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी की, इसी बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस सभी बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है.