
Petrol Diesel Price: प्रियंका गांधी का हमला, 'जनता को लूट रही है मोदी सरकार'
Zee News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ये सवाल पूछा है कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स को जनता से लूट का जरिया क्यों बना रही?
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स को जनता से 'लूट' का जरिया क्यों बना रही है? कांग्रेस महासचिव ने फेसबुक पर कहा कि जब वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 101 डॉलर प्रति बैरल थीं, उस समय देश में लोगों को पेट्रोल 66 रुपये प्रति डॉलर और डीजल 51 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा था. उन्होंने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि उस समय केंद्र सरकार प्रति लीटर पेट्रोल पर नौ रुपये जबकि डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर टैक्स वसूल रही थी.More Related News