
Petrol Diesel Price: डीजल के दाम घटे लेकिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा, जानिए आपके शहर का हाल
Zee News
पिछले कई दिनों से दोनों ईंधन के दाम में लगातार इजाफा जारी है.
नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी सोमवार को फिर हेरफेर दिखाई दी. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल के दाम बढ़े जबकि डीजल के दामों में कटौती की गई है. आज डीजल की कीमत 16 से 17 पैसे घटे हैं जबकि पेट्रोल की कीमत 27 से 28 पैसे तक बढ़ी हैं. The price of petrol & diesel in is at Rs 101.19 per litre & Rs 89.72 per litre respectively today बहुत दिनों बाद ऐसा हुआ है कि डीजल के दाम में मामूली कटौती हुई है, वरना पिछले कई दिनों से दोनों ईंधन के दाम में लगातार इजाफा जारी है.बता दें कि अब दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो गई है. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा नगालैंड में भी कुछ जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गए हैं. मुंबई में कई दिनों पहले ही पेट्रोल शतक लगा चुका है. आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.72 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.20 रुपये व डीजल की कीमत 97.29 रुपये प्रति लीटर है. Petrol & diesel prices per litre - Rs 107.20 & Rs 97.29 in ; Rs 109.53 & Rs 98.50 in ; Rs 101.35 & Rs 92.81 in respectivelyMore Related News