
Pegasus Scandal: SC ने पश्चिम बंगाल सरकार को जारी किया नोटिस, 25 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
Zee News
पश्चिम बंगाल हुकूमत ने आला अदालत के पूर्व न्यायाधीश न्यायामूर्ति मदन बी लोकुर और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ज्योतिर्मय भट्टाचार्य को जांच आयोग का सदस्य बनाया है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उस अर्जी पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किये जिसमें पेगासस जासूसी के इलज़ामों की तफ्तीश करने के लिए जांच आयोग गठित करने के रियासती हुकूमत के फैसले को चुनौती दी गई है. चीफ जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अनिरूद्ध बोस की तीन सदस्यीय पीठ ने अर्जी पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किए और इस मामले को 25 अगस्त को सुनवाई के लिए दर्ज कर दिया.More Related News