
Pegasus मामले पर राज्यसभा में भारी हंगामा, TMC MP ने IT मंत्री के हाथ से पेपर छीन कर फाड़ा
Zee News
Parliament Monsoon Session: तृणमूल सांसद शांतनु सेन को राष्ट्रीय टेलीविजन पर मंत्री के हाथ से रिपोर्ट छीनते, फाड़ते और फिर कटे हुए टुकड़ों को हवा में फेंकते देखा गया.
नई दिल्ली: सियीसी नेतओं की कथित तौर पर बड़े पैमाने पर जासूसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस परियोजना पर एक बयान पढ़ रहे थे, तब तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मंत्री के हाथ से रिपोर्ट छीन ली और उसे फर्श पर फाड़कर फेंक दिया. पत्रकार से भाजपा सांसद बने स्वपन दासगुप्ता ने कहा, 'टीएमसी के कुछ सांसदों ने मंत्री के हाथ से पेपर लिया और फाड़ दिया.' उन्होंने कहा, टीएमसी की यह हरकत नाकाबिले कुबूल है.More Related News