
Pegasus जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने कही यह बड़ी बातें
Zee News
CJI ने कहा कि जिन लोगों को याचिका करनी चाहिए थी वे अधिक जानकार और साधन संपन्न हैं. उन्हें अधिक सामग्री डालने के लिए अधिक मेहनत करनी चाहिए थी.
नई दिल्ली: पेगासस (Pegasus) जासूसी से जुड़ी 9 याचिकाओं पर आज यानी गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई. इस दौरान अदालत ने कहा कि अगर जासूसी सुड़ी रिपोर्ट सच हैं तो आरोप काफी गंभीर हैं. साथ ही अदालत यह भी कहा कि एडिटर्स गिल्ड को छोड़ कर सभी अर्जियां अखबार पर आधारित हैं. जांच का आदेश देने के लिए कोई ठोस आधार नहीं दिख रहा. मामले की अगली सुनवाई अब 10 अगस्त को होगी. चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान कहा कि हैरानी की बात है कि साल 2019 में पेगासस का मुद्दा सामने आया और किसी ने भी जासूसी के बारे में सत्यापन के लायक सामग्री इकट्ठा करने की कोई कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि ज्यादातर अर्जियां जनहित याचिकाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के समाचार पत्रों की कटिंग पर आधारित हैं.More Related News