
Pawan Kalyan की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बेकाबू हुई भीड़, शीशे तोड़कर थियेटर में घुसे फैंस
Zee News
किसी अभिनेता की दीवानगी का आलम क्या हो सकता है इसका एक उदाहरण सोमवार को देखने को मिला. तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोली.
विशाखापत्तनम: किसी अभिनेता की दीवानगी का आलम क्या हो सकता है इसका एक उदाहरण सोमवार को देखने को मिला. तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोली. विशाखाप्पतन के संगम शरत थियेटर में पवन की मूवी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. दरअसल, पवन कल्याण की फिल्म 'वकील साब' था ट्रेलर होली के दिन रिलीज करने का फैसला किया गया था और इसके लिए शहर के चुनिंदा सिनेमाघरों में सोमवार शाम 4 बजे का वक्त तय था. इसकी जानकारी मिलते ही संगम थियेटर के बाद दोपहर से ही पवन कल्याण के फैंस जुटना शुरू हो गए और बेसब्री से ट्रेलर रिलीज का इंतजार करने लगे.More Related News