Paul Stirling: आयरिश बल्लेबाज का तूफान, एक ओवर में ठोके 34 रन, जड़े लगातार 5 छक्के, Video
AajTak
आयरिश बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग अपनी धमाकेदार पारियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिर एक बार ऐसा ही कमाल किया है, जो टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में किया है.
इंग्लैंड में शुरू हुई टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में गुरुवार को एक धमाकेदार पारी देखने को मिली. आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने सिर्फ 51 बॉल में 119 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और 10 छक्के शामिल रहे. खास बात ये रही कि पॉल स्टर्लिंग ने एक ही ओवर में 34 रन भी बना डाले. बर्मिंघम में हुए इस मुकाबले में बर्मिंघम बीयर्स की ओर से खेलते हुए पॉल स्टर्लिंग ने ये धमाकेदार पारी खेली. सबसे ज्यादा कमाल तो तब हुआ जब पॉल ने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के मारे और आखिरी बॉल पर एक चौका मारा.
पारी के 13वें ओवर में पॉल स्टर्लिंग ने जेम्स सेल्स की तगड़ी धुनाई की. शुरुआती पांच बॉल पर सिक्स जड़ने के बाद जब लगा कि वह एक ओवर में 6 छक्कों का रिकॉर्ड बना सकते हैं, तब उन्होंने आखिरी बॉल पर चौका जड़ा. इस ओवर का वीडियो भी वायरल हो रहा है...
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣4️⃣ - 34 from an over!@stirlo90 is a cheat code 😲 #Blast22 pic.twitter.com/Sy7ByS4wwm
अगर पॉल स्टर्लिंग की पारी को देखें, तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 96 रन बटोर लिए. पॉल स्टर्लिंग के अलावा सैम हैन ने भी 32 बॉल में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इन शानदार पारी के दमपर बर्मिंघम बीयर्स ने 207 का स्कोर बनाया.
जवाब में नॉर्थहैम्पशायर की टीम सिर्फ 81 रन ही बना पाई. डैनी ब्रेग्स, जैक लिनटॉट ने तीन-तीन विकेट लिए. टी-20 ब्लास्ट में इंग्लैंड और वेल्स की अलग-अलग काउंटी टीमें खेल रही हैं. ये टूर्नामेंट 16 जुलाई तक खेला जाना है, जिसमें कई स्टार प्लेयर्स खेल रहे हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.