
Patna: राजधानी में खेली गई 'खून होली', थाने से 100 मीटर की दूरी पर युवक को मारी गई गोली
Zee News
Patna Crime news: जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को बेखौफ अपराधियों ने बुलेट सवार युवक को बुद्धा कालोनी थाना के महज 100 मीटर की दूरी पर चार गोली मार दिया, जिसके कारण युवक मौके पर गिर गया.
Patna: बिहार में होली के मौके पर पूरे राज्य में हिंसक घटनाएं देखने को मिली है. अमन, चैन और शांति का संदेश देने वाला पर्व होली के दिन भी अपराधियों ने जगह-जगह पर हिंसक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं बाज आए. इन हिंसक घटनाओं से राज्य की राजधानी पटना भी अछूता नहीं रहा. पटना में घटी एक ऐसी ही घटना में बेलगाम अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद से पुलिस कार्यशैली पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. मामला है राजधानी के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र स्थित दुजरा चक इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को बेखौफ अपराधियों ने बुलेट सवार युवक को बुद्धा कालोनी थाना के महज 100 मीटर की दूरी पर चार गोली मार दिया, जिसके कारण युवक मौके पर गिर गया. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल विकास को निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है. वहीं, घायल विकास के पिता ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए बताया कि थाना के महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधी गोली मार देता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.More Related News