
Patna: चाय की दुकान पर पुलिसवालों की बर्बरता, नाबालिग पर फेंका खौलता दूध
Zee News
बिहार पुलिस (Bihar Police) की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है. वीडियो में पीड़ित अपने जले पैर लेकर सड़क पर बैठा नजर आ रहा है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक नाबालिग के लिए पुलिसकर्मियों को चाय नहीं देना भारी पड़ गया. वर्दी के रौब में चाय नहीं देने पर तिलमिलाए पुलिस वालों ने उस लड़के पर गर्म दूध फेंक दिया जिससे उसकी जान पर बन आई. बारह साल का सूरज कुमार अपनी मां की मदद करता है, जो पंत भवन के पास पटना के सबसे बिजी हरताली मोड़ इलाके में चाय की एक दुकान चलाती है. पुलिसकर्मियों की इस करतूत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जहां पीड़ित अपने दोनों जले हुए पैरों के साथ सड़क के डिवाइडर पर बैठा हुआ दिख रहा है. पीड़ित ने कहा, 'बोलेरो पर पांच पुलिसकर्मी मेरे स्टॉल पर आए और चाय मांगी, जब मैंने मना किया, तो एक पुलिसकर्मी ने मुझे थप्पड़ मारा और अन्य दो ने मुझ पर गर्म दूध वाला बर्तन फेंक दिया.'More Related News