
Patalkot: धरातल से 3000 फीट नीचे हैं ये रहस्यमयी गांव, यहां के लोगों को छू भी नहीं सका कोरोना
Zee News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 250 किलोमीटर दूर सतपुड़ा की वादियों में पातालकोट (Patalkot Village) बसा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पातालकोट में 21 गांव हैं, लेकिन एक दर्जन गांव ही यहां अच्छी तरह से बसे हुए हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ऐसे रहस्यमयी गांव (Mysterious Patalkot Village) हैं, जहां ना तो सूरज की किरणें पहुंच पाती हैं और ना ही अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोई मामला सामने आया है. छिंदवाड़ा जिले के रहस्यमयी पातालकोट के गांवों में औषधियों का पौधों का खजाना है और क्षेत्र में चारों तरफ से चट्टान हैं, जिसकी वजह से यहां पर सीधी धूप भी नहीं आती है. इसके अलावा घाटियों के बीच बसे इन गांवों में औषधियों का पौधों का खजाना है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 250 किलोमीटर दूर सतपुड़ा की वादियों में पातालकोट (Patalkot Village) बसा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पातालकोट में 21 गांव हैं, लेकिन एक दर्जन गांव ही यहां अच्छी तरह से बसे हुए हैं. अन्य में कुछ झोपड़ियां हैं, यहां भूरिया जनजाति के लोग रहते हैं.More Related News