
Pariksha Pe Charcha: छात्रों पर परीक्षा का दबाव न बनाएं- पीएम मोदी
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कर रहे हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कर रहे हैं. उन्होंने सीबीएसई की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों का खास तौर पर जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों से न मिल पाने से बड़ा नुकसान हुआ है. The first ever virtual is going to be an exciting interaction, covering a diverse range of topics. You could be an , a parent or a teacher...there’s something for everyone. पीएम मोदी ने ट्वीट करके 'परीक्षा पे चर्चा' की जानकारी दी थी. वो अहम मौकों पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बात करते रहते हैं और अपना अनुभव भी शेयर करते हैं.More Related News