
Paralympics 2020: भाविना की कामयाबी पर PM मोदी ने किया ट्वीट, मैच से पहले कही यह बात
Zee News
पैरालिपिक्स खेलों के इतिहास में टेबल टेनिस के खेल में ये पहली बार है जब देश कोई मेडल जीतने जा रहा है.
नई दिल्ली: टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल बेहतरीन खेल खेलते हुए भारत का पहला मेडल पक्का कर दिया है. भारत या तो सिल्वर या फिरल गोल्ड मेडल मिलने तय हो गया है. क्योंकि टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन ने फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है. Congratulations Bhavina Patel! You played excellently. पैरालिपिक्स खेलों के इतिहास में टेबल टेनिस के खेल में ये पहली बार है जब देश कोई मेडल जीतने जा रहा है. कमाल की बात यह है कि यह कारनामा कर दिखाने वाली खिलाड़ी अपना पहला पैरालिंपिक्स खेल रही है.More Related News