
Pakistani Businessman ने कर्मचारियों को लगवाई Fake Vaccine, दोस्तों को भी दिया धोखा
Zee News
Pakistani Businessman Bought Fake Vaccine: पाकिस्तानी बिजनेसमैन युसूफ ने ओशन व्यू होटल में अपने कई करीबियों को कोरोना की फेक वैक्सीन लगवाई. इसके बाद यूसुफ की टेक्सटाइल फैक्ट्री में कर्मचारियों को फेक कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
मैक्सिको सिटी: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से दुनिया के ज्यादातर देश परेशान हैं. इस बीच हर देश अपने नागरिकों तक कोरोना वैक्सीन (Fake Corona Vaccine) पहुंचाने में लगा हुआ है. इस बीच मैक्सिको (Mexico) में जो पाकिस्तान (Pakistan) के एक बिजनेसमैन ने किया वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रिफॉर्मा में छपी रिपोर्ट के अनुसार, एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को 1 हजार फेक कोरोना वायरस वैक्सीन (Pakistani Businessman Bought Fake Vaccine) मंगवाकर लगवा दिए. बता दें कि पाकिस्तानी बिजनेसमैन का नाम मोहम्मद यूसुफ अमदानी है. यूसुफ की मैक्सिको में एक टेक्सटाइल फैक्ट्री (Taxtile Factory) है. यूसुफ ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के फेक स्पुतनिक वी वैक्सीन लगवाई.More Related News