Pakistan Super League: कराची हमले के बाद पीसीबी की इमरजेंसी मीटिंग, क्या रद्द होंगे पीएसएल मैच?
AajTak
कराची में हमले के वक्त क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी नेशनल स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे. हमले केे बाद पाकिस्तान सुपर लीग में होने वाले आगे के मुकाबलों को लेकर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं. पीसीबी द्वारा इसे लेकर एक आपात बैठक बुलाई गई जिसमें फ्रेंचाइजी टीमों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया .
आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला मुल्क पाकिस्तान खुद आतंकवादियों के निशाने पर रहता है. इसी कड़ी में कराची में शुक्रवार (17 फरवरी) को हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस हेड क्वार्टर पर हमला कर दिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और हमलावरों के बीच शुरू हुई भीषण गोलीबारी में तीन आतंकवादी और चार अन्य लोग मारे गए. पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में हालिया समय में आतंकी घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. हमला स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ.
जब ये हमला हुआ तो पीएसएल की टीमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी शहर के स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे. सुरक्षा मंजूरी मिलने तक दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम के अंदर ही फंसी रहीं. खिलाड़ियों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के प्लेयर्स भी थे. अब इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि कराची में होने वाले पीएसएल मुकाबलों का क्या होगा?
पीसीबी की बैठक में ये हुआ फैसला
पीसीबी द्वारा इसे लेकर एक आपात बैठक बुलाई गई थी जिसमें सभी फ्रेंचाइजी टीमों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. बैठक में क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रांतीय सरकार के परामर्श से फ्रेंचाइजी टीमों को भरोसे में लिया. नतीजतन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराची में मुकाबले आयोजित करने पर सभी टीमें फिलहाल सहमत हुईं.
Reports of a major strike at #Karachi Police Office.#PSL teams held back in stadium. Panic in #Pakistan. Armed `gunmen' wearing police uniforms storm police office. Reports of casualties. Pak Army called in to assist Karachi police & Rangers. Snakes in Pak backyard bite Pak cops pic.twitter.com/mlb95ESSee
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के कार्यक्रम के अनुसार कराची किंग्स आज (शनिवार) नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स से भिड़ेगी. पेशावर जाल्मी की टीम भी तय कार्यक्रम के मुताबिक आज कराची पहुंचेगी. कराची शहर शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार मैचों की मेजबानी करेगा. कराची में पीएसएल का आखिरी मैच 26 फरवरी को होगा.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.