
Pakistan के नापाक इरादे: India में अशांति फैलाने के लिए Labours पर Terror Attack करने की बना रहा योजना
Zee News
भारत (India) में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) गरीब मजदूरों (Workers) को निशाना बनाने नई साजिश रच रहा है. खुफिया विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान आतंकियों के जरिए उन ट्रेनों को निशाना बनाने की फिराक में है, जिनसे मजदूर यात्रा करते हैं.
पटना: पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर भारत (India) में अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की तैयारी में हैं. हालांकि इंटेलीजेंस (Intelligence) को उसके इन घिनौने कामों की भनक लग गई है और इसे लेकर संबंधित एजेंसियों को अलर्ट (Alert) भी कर दिया गया है. खुफिया जानकारी के मुताबिक आईएसआई (इंटर-सर्विसेस इंटेलीजेंस) के एक ऑपरेटिव ने एक आतंकवादी से उन ट्रेनों (Trains) को निशाना बनाने के लिए कहा है, जिनमें यूपी और बिहार के मजदूर यात्रा करते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी निर्दोषों को निशाना बनाने की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी के आतंकियों से जुड़े ऑपरेटिव ने पंजाब में एक आतंकी को टाइमर के साथ बम देने की बात कही है. साथ ही कहा है कि वो इसके तारों को जोड़कर उन ट्रेनों में बम लगाए, जिनसे यूपी-बिहार (UP-Bihar) के मजदूर यात्रा करते हैं. ताकि देश में अशांति फैले.More Related News