
Pakistan की हरकतों पर कसी लगाम, 5 महीने में सिर्फ 6 Ceasefire Violations
Zee News
Sharpest decline in ceasefire violations: गृह मंत्रालय (Home Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से 2018 में 2140 बार, 2019 में 3479 बार और साल 2020 में कुल 5133 बार सीजफायर तोड़ा गया था. जबकि इस बार ऐसे मामलों में भारी कमी आई है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भारतीय सेना, सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस की मुहिम रंग ला रही है. दरअसल गृह मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सीमापार से होने वाली घुसपैठ में भारी कमी आई है वहीं सीमा पार से सीजफायर उल्लंघन के मामलों में भी कमी आई है. आंकड़े बताते हैं पाकिस्तान (Pakistan) की हरकतों पर लगातार नकेल कसी जा रही है. The details of number of incidents of Ceasefire Violation/Cross Border Firing in Jammu and Kashmir by Pakistan during the last three years, month-wise is as under: Ministry of Home Affairs (MHA) in Lok Sabha गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मार्च माह में एक भी बार सीजफायर (Ceasefire) उल्लंघन नहीं किया गया, जबकि तीन साल पहले साल 2018 में इसी दौरान सीजफायर तोड़ने की 203 घटनाएं दर्ज हुई थीं. — ANI (@ANI)More Related News