PAK: इमरान खान ने मान ली हार? फ्लोर टेस्ट से पहले ही चुनाव में जाने के दिए संकेत, विपक्ष को बताया 'डकैत'
AajTak
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है. विपक्ष का दावा है कि इमरान खान के पास बहुमत नहीं है. यह बात उन्हें पता है. इसलिए वे लगातार अविश्वास प्रस्ताव को टाल रहे हैं. इसी बीच इमरान खान ने 27 मार्च को जनता से उनके साथ आने को कहा है.
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है. इमरान खान ने विपक्ष को डाकुओं का टोला बताया. इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष पर हॉर्स ट्रेडिंग यानी सांसदों को खरीदने का भी आरोप लगाया. इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से 27 मार्च को उनके साथ निकलने की अपील की है. इसी बीच इमरान खान के गृह मंत्री शेख रशीद ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही चुनाव में जाने के दिए संकेत दिए हैं.
दरअसल, पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के करीब 2 दर्जन सांसद बागी हो गए हैं. ऐसे में उन पर सत्ता से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. विपक्ष का दावा है कि इमरान सरकार को पता है कि उनके पास बहुमत नहीं है, इसलिए वे अविश्वास प्रस्ताव को टाल रहे हैं.
क्या कहा पाकिस्तान के गृह मंत्री ने? पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने गुरुवार को कहा कि है कि पाकिस्तान में जल्द चुनाव हो सकता है. हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान विपक्ष को मात दे देंगे.
इमरान खान ने जनता से की खास अपील इमरान खान एक वीडियो जारी कर कहा, खुलेआम इस मुल्क में डाकुओं का टोला, जो 30 साल से देश को लूट रहा है, भ्रष्टाचार कर रहा है, देश के बाहर पैसा भेजा है. वह इकट्ठा हो गया. उन्होंने कहा, यह टोला इकट्ठे होकर पब्लिक के नुमाइंदों यानी सांसदों को खरीद रहा है. उनके पैसे लगाए जा रहे हैं. खुलेआम खरीदा जा रहा है.
इमरान खान ने कहा, मैं ये चाहता हूं कि मेरी सारी कौम बाहर निकले, सिर्फ एक पैगाम देने के लिए कि हम इसके खिलाफ हैं. जो जुर्म हो रहा है, कौम के खिलाफ आवाम के खिलाफ, उसके हम खिलाफ हैं. आप चोरी के पैसे से सांसदों के जमीर खरीद रहे हैं. कौम इसके खिलाफ है. मैं चाहता हूं कौम निकलने मेरे साथ 27 तारीख को. पूरे पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि आगे से किसी की हिम्मत न हो, इस तरह से हॉर्स ट्रेडिंग कर देश की जमहूरियत और कौम को नुकसान पहुंचाए.
पाकिस्तान में कुल सांसद-342, बहुमत के लिए जरूरी - 172 अभी इमरान खान के साथ 176 सांसद हैं
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.