
Padma Awards: जनरल बिपिन रावत को पद्म विभूषण, जानिए किन हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने की हुई घोषणा
Zee News
Padma Awards: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों के नाम का ऐलान किया गया. इस वर्ष राष्ट्रपति की तरफ से चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री सम्मान प्राप्ति के लिए नामों की घोषणा हुई है.
नई दिल्लीः Padma Awards: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों के नाम का ऐलान किया गया. इस वर्ष राष्ट्रपति की तरफ से चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री सम्मान प्राप्ति के लिए नामों की घोषणा हुई है. चार पद्म विभूषण जिन हस्तियों को दिया गया है, उनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत (मरणोपरांत), उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (मरणोपरांत), गीताप्रेस गोरखपुर के चेयरमैन राधेश्याम खेमका (मरणोपरांत) और शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे का नाम शामिल है.
इन हस्तियों को पद्मविभूषण देने की घोषणा वहीं, जिन 17 हस्तियों को पद्मविभूषण देने की घोषणा की गई है, उनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेब भट्टाचार्य, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई, स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी बायोटेक के संस्थापक कृष्णा एल्ला और उनकी पत्नी सुचित्रा एल्ला, भारत में कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक सायरस पूनावाला समेत अन्य शामिल हैं.