
Oxygen Tank Leaks: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक हुआ लीक, अब तक 22 लोगों की मौत
Zee News
Maharashtra Oxygen Tank Leaks: आज करीब 12: 30 बजे नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन टैंक से ऑक्सीजन लिकेज होना शुरू हुआ.
नासिक: रियासत महाराष्ट्र के नासिक में आज एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक (Oxygen Leak in Nashik) होने से बड़ा हादसा हो गया है. नासिक के जाकिर हुसैन बलदिया अस्पताल में अचानक एक टैंक लीक हो गया. फिर देखते ही देखते पूरे अस्पताल में धुवां फैल गया. इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. उसके अलावा करीब 30 लोगों की हालत निहायत गंभीर बताई जा रही है. | An Oxygen tanker leaked while tankers were being filled at Dr Zakir Hussain Hospital in Nashik, Maharashtra. Officials are present at the spot, operation to contain the leak is underway. Details awaited. हादसे की जगह पर म्युनिसिपल कारपोरेशन और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे पर काबू पा लिया गया है.More Related News