
Oxygen Man बना ये SHO, अब तक 150 लोगों की टूटती सांसों की डोर बचाई
Zee News
कोरोना (Corona) के खिलाफ जंग में ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए कई लोग परेशान हैं. डाबरी पुलिस स्टेशन के SHO सुरेंद्र संधू के मुताबिक उनके पास दिनभर में दर्जनों कॉल ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए आ रहे हैं.
नई दिल्ली: ऑक्सीजन (Oxygen) को लेकर हाहाकार है. दवा से लेकर बेड तक के लिए मारामारी है. Covid के चलते हालात बदतर हो गए हैं. बदलते हालात के बीच इन दिनों दिल्ली में क्राइम का ग्राफ भी गिर गया है. अब लोग पुलिस को क्राइम की शिकायतों के लिए नहीं ऑक्सीजन के लिए फोन कर रहे हैं. डाबरी पुलिस स्टेशन के SHO सुरेंद्र संधू के मुताबिक उनके पास दिनभर में दर्जनों कॉल ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए आ रहे हैं. जैसे ही SHO सुरेंद्र संधू के पास इमरजेंसी ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylender) के लिए फोन आता है, वे अपने स्टाफ को बोलकर ऑक्सीजन सिलेंडर के इंतजाम में लग जाते हैं. फिर ऑक्सीजन सिलेंडर खुद उनके घर लेकर पहुंचते हैं. घर तक ही नहीं अस्पताल में भी मुहैया करवा रहे हैं.More Related News