
Oxygen Crisis in UP: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भेजे 5 हजार लीटर के जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर, अब दूर होगी किल्लत
Zee News
देश में कोरोना की रफ्तार बेहद डरावनी हो गई है. हर राज्य में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्तर पर आ रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी हो रही है.
लखनऊ: देश में कोरोना की रफ्तार बेहद डरावनी हो गई है. हर राज्य में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्तर पर आ रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी हो रही है. लखनऊ में सभी अस्पताल के बेड फुल होने के साथ ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना पर देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह एक्टिव हो गए हैं. अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी राजनाथ सिंह के निर्देश पर आज लखनऊ में राज्य सरकार को ऑक्सीजन की बड़ी खेप सौंपी गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के लिए 5 हजार लीटर के जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं. डीआरडीओ की मदद से इनकी आपूर्ति की जाएगी. सरकार इनका इस्तेमाल उन कोविड हॉस्पिटल में करेगी, जहां पर बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं. डीआरडीओ लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी. ऑक्सीजन सिलेंडर की एक खेप कानपुर भी पहुंच गई है.More Related News