
Oxygen स्टोर करने पर संकट में फंसे दिल्ली के मंत्री Imran Hussain, HC ने भेजा पेशी का नोटिस
Zee News
दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री इमरान हुसैन को हाई कोर्ट ने शनिवार को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है. उन पर ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी का आरोप है.
नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री इमरान हुसैन (Imran Hussain) कानूनी झंझट में फंस गए हैं. उन पर ऑक्सीजन (Oxygen) सिलेंडरों की जमाखोरी का आरोप लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि इमरान हुसैन (Imran Hussain) ऑक्सीजन सिलेंडर को स्टोर करके बैठे हुए हैं और अपने परिचित लोगों को उन्हें बांट रहे हैं. जबकि नियमों के मुताबिक ऑक्सीजन (Oxygen) सीधे अस्पतालों तक पहुंचाई जानी चाहिए और वहां से यह जरूरतमंदों तक पहुंचनी चाहिए. अर्जी में मंत्री के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की मांग की गई है.More Related News