
Oxygen लेवल 70 पर पहुंचने पर भी नहीं मानी हार, बुलंद हौंसलों के साथ 98 साल के बुजुर्ग ने Corona को दी मात
Zee News
आज के समय मे किसी को कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) होने की रिपोर्ट आ जाए तो आधी जान तो उसी वक्त निकल जाती है. वहीं अगर आक्सीजन लेवल 90 से नीचे गिरना शुरू हो गया तो फिर तो समझिये कि मरीज के साथ ही घर वाले भी टेंशन में आ जाते हैं.
मुंबई: आज के समय मे किसी को कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) होने की रिपोर्ट आ जाए तो आधी जान तो उसी वक्त निकल जाती है. वहीं अगर आक्सीजन लेवल 90 से नीचे गिरना शुरू हो गया तो फिर तो समझिये कि मरीज के साथ ही घर वाले भी टेंशन में आ जाते हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अगर आदमी हिम्मत न छोड़े तो इस बीमारी को आसानी से हराया जा सकता है. ऐसा ही कुछ कारनामा गंगाघर बड़े ने किया है. वे 98 साल की उम्र में कोरोना को हराकर वापस घर लौटे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड़ (Beed) के चोपनवाड़ी गांव में अपने घर की सीढियां चढ़ रहे गंगाधर बड़े 98 साल की उम्र में कोरोना (Coronavirus) को मात देकर आए हैं. घर की सीढ़ियां चढने में भी वे किसी का सहारा नहीं ले रहे. वे छड़ी और दीवार का सहारा लेकर सीढ़ी चढ़ रहे थे.More Related News