
Ownership Scheme: पीएम मोदी ने 4 लाख परिवारों को बांटे E-Property Card, ग्राम पंचायतों के की ये अपील
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश की ग्राम पंचायतों से अपील की है कि वे गांवों ंमें कोरोना वायरस को घुसने से रोकें. इसके लिए पिछले साल की तरह ही सख्ती बरतें और कंटेनमेंट जोन का निर्माण करें.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को स्वामित्व योजना (Ownership Scheme) की शुरुआत करते हुए 4 लाख से अधिक लोगों को उनकी सम्पत्ति के ई-प्रापर्टी कार्ड (E-Property Card) वितरित किए. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान किए. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश की प्रगति और संस्कृति का नेतृत्व हमेशा गांवों ने ही किया है. इसीलिए आज देश अपनी हर नीति और हर प्रयास के केंद्र में गांवों को रखकर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि आधुनिक भारत के गांव समर्थ हों, आत्मनिर्भर हों.’ कोविड-19 के बढ़ते मामलों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी से बचाव के उपायों का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि इसका संक्रमण गांवों में ना फैले. इसके लिए हरसंभव प्रयास करने होंगे.More Related News