
Opposition Parties का हंगामा, रणनीति बनाकर सदन में नहीं होने दे रहे काम
Zee News
Ruckus Of Opposition Parties In Parliament: सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में विपक्षी नेताओं ने मीटिंग की.
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र अपने अंजाम की तरफ बढ़ रहा है. आज से आखिरी सप्ताह की कार्यवाही शुरू हो गई. 19 जुलाई को ये सत्र शुरू हुआ था और पूरा ही सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा है. हर दिन सदन शुरू होते ही शोरगुल होने लगता है, जिसके चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ती है. बीते हफ्ते में कभी साइकिल से 'स्टंट' तो कभी पेगासस पर राजनीति, कभी ट्रैक्टर पॉलिटिक्स तो कभी 'पेपर फाड़' सियासत पूरे देश ने देखी. अब सवाल ये है कि क्या आखिरी हफ्ते में संसद में कामकाज होगा या ये भी हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा.More Related News