
Operation Kaveri: 'हमारी छाती और सिर पर बंदूक रखकर आठ घंटे तक बंधक बनाए रखा...' सूडान से लौटे भारतीय ने सुनाई आपबीती
Zee News
Operation Kaveri: सूडान से लौटे भारतीयों के पहले जत्थे में शामिल लोगों ने अपनी आपबीती साझा की. एक शख्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि सूडान की पैरामिलिट्री फोर्स का कैंप उनकी कंपनी के पास था. उनके जवान कंपनी में घुसे और उन्हें आठ घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान उन्होंने गोलीबारी और लूटपाट की. उन्होंने बताया कि बंदूक हमारी छाती और सिर पर रखी गई थी. सारी कंपनी में तोड़फोड़ की.
नई दिल्ली: Operation Kaveri: सूडान से लौटे भारतीयों के पहले जत्थे में शामिल लोगों ने अपनी आपबीती साझा की. एक शख्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि सूडान की पैरामिलिट्री फोर्स का कैंप उनकी कंपनी के पास था. उनके जवान कंपनी में घुसे और उन्हें आठ घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान उन्होंने गोलीबारी और लूटपाट की. उन्होंने बताया कि बंदूक हमारी छाती और सिर पर रखी गई थी. सारी कंपनी में तोड़फोड़ की. | Indian nationals evacuated from Sudan, narrate their ordeal in the conflict-torn country.
— ANI (@ANI)