Operation All Out: शोपियां में जैश कमांडर सज्जाद अफगानी का खात्मा, आतंकियों में खलबली
Zee News
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन आल ऑउट जारी है. शोपियां में जैश कमांडर और आतंकी सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया गया है. 24 घंटे में दो आतंकी मौत के घाट उतारे गए.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर और खूंखार आतंकी सज्जाद अफगानी को मौत की नींद सुला दी है. रविवार को सुरक्षाबलों ने अफगानी को घेर लिया था और मुठभेड़ लगातार जारी थी. सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी जो मसूद अजहर का खासमखास बताया जा रहा था, उसे घेरकर जहन्नुम पहुंचा दिया है. शोपियां में जैश आतंकी सज्जाद अफगानी मारा गया.भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?