
Operation All Out: शोपियां में जैश कमांडर सज्जाद अफगानी का खात्मा, आतंकियों में खलबली
Zee News
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन आल ऑउट जारी है. शोपियां में जैश कमांडर और आतंकी सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया गया है. 24 घंटे में दो आतंकी मौत के घाट उतारे गए.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर और खूंखार आतंकी सज्जाद अफगानी को मौत की नींद सुला दी है. रविवार को सुरक्षाबलों ने अफगानी को घेर लिया था और मुठभेड़ लगातार जारी थी. सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी जो मसूद अजहर का खासमखास बताया जा रहा था, उसे घेरकर जहन्नुम पहुंचा दिया है. शोपियां में जैश आतंकी सज्जाद अफगानी मारा गया.More Related News