)
One Nation One Election: जब चार राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं हुए, तो पूरे देश में कैसे होगा 'वन इलेक्शन'?
Zee News
One Nation One Election: पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने की चर्चा चल रही है. केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' से जुड़ा प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया है. अब इसे जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा. लेकिन सवाल ये उठता है कि पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए कितना खर्चा आएगा, क्या संसाधन लगेंगे?
नई दिल्ली: One Nation One Election: मोदी कैबिनेट ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का प्रस्ताव मंजूर कर दिया है. इसे बिल के तौर पर शीतकालीन सत्र में संसद में लाया जा सकता है. लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद ही ये लागू हो पाएगा. मोदी सरकार चाह रही है कि इसे साल 2029 से ही लागू कर दिया जाए, तब लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराए जाएं. लेकिन विपक्षी दल लगातार इसकी मुखालफत कर रहे हैं. उनका तर्क है कि ये लोकतांत्रिक ढांचे को हानि पहुंचा सकता है, इससे एक दल प्रभुत्वशाली ही सकता है.