
Omprakash Rajbhar ने BJP को दी चेतावनी, योगी के नेतृत्व में लड़ा चुनाव तो नहीं करेंगे गठबंधन
Zee News
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) का कहना है कि अगले साल यूपी (UP) में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी भले ही उनकी सभी शर्त मान ले.
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) का कहना है कि अगले साल यूपी (UP) में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी भले ही उनकी सभी शर्त मान ले. इसके बावजूद अगर बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में चुनाव लड़ा तो वे उससे गठबंधन नहीं करेंगे.' राजभर ने कहा कि वे 27 अक्टूबर को पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे. उसी दिन 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने फैसले की घोषणा भी करेंगे. ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा कि अव्वल तो बीजेपी से उनका गठबंधन होने वाला नहीं है. अगर बीजेपी ऐसा चाहती है तो उसे देश में जातिवार गणना, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करना, पिछड़ी जाति का मुख्यमंत्री घोषित करना, एक समान और अनिवार्य नि:शुल्क शिक्षा जैसी शर्तें माननी होंगी.More Related News