)
'Om' लिखे भगवा ध्वज का घोर अपमान करते हुए पोस्ट की थी वीडियो, अब मिली ऐसी खतरनाक सजा
Zee News
Telangana Muslim man insults Om Flag: मुस्लिम लड़के ने भगवा ध्वज को अपनी पेंट के अंदर डाल लिया और उसका घोर अपमान किया. जहां लोगों ने लड़के पकड़ लिया और उसकी पिटाई करते हुए नंगा घुमाया.
Telangana Muslim man insults Om Flag: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की गई, जिसमें व्यक्ति एक भगवा ध्वज का अपमान करता नजर आ रहा है. तेलंगाना के संगारेड्डी में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा एक रील शेयर की गई थी, जिसमें वह एक भगवा ध्वज, जिसपर 'Om' लिखा हुआ है, उसका घोर अपमान करता है. जहां उस लड़के को बाद में पकड़कर खूब पीटा गया और उसे नग्न घुमाया गया.
More Related News