
Olympics 2020: दीपिका कुमारी का ओलंपिक में सफर ख्तम, कोरियाई तीरंदाज से मिली हार
Zee News
Olympics 2020: दीपिका की हरीफ अन सान ने पहला सेट 30-27 से जीता. दीपिका पहले शॉट में 7 नंबर के साथ काफी पीछे हो गई थीं. इस तरह से कोरिया को 2-0 की बढ़त मिल गई.
टोक्यो: भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) टोक्यो ओलंपिक से हारकर बाहर हो गईं. वे व्यक्तिगत इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने से कासिर रहीं. उन्हें कोरिया की अन सान से 6-0 से क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. खेल के दौरान दीपिका दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाई. दीपिका की हरीफ एन सान ने पहले सेट के बाद कई खराब शॉट खेले लेकिन दीपिका उस वक्त लीड बनाने में नाकाम रहीं. कोरियन खिलाड़ी को शायद इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत नहीं पड़ी.More Related News