
Odisha: स्कूल और कॉलेज के कोर्स का हिस्सा होगा आपदा-महामारी प्रबंधन, CM Naveen Patnaik ने लिया फैसला
Zee News
प्रस्ताव में कहा गया है कि एक समय था जब ओडिशा आपदाओं का सामना करने और आपदाओं में जान गंवाने को लेकर विवश था, लेकिन आज आपदा प्रबंधन के ओडिशा मॉडल की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है.
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने शनिवार को हाई स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में आपदा और महामारी प्रबंधन को शामिल करने का फैसला किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया. मंत्रिपरिषद ने कहा कि उसे लगा कि राज्य में हर किसी को बार-बार आने वाले चक्रवातों और महामारी जैसी आपदाओं से पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार रहना चाहिए.More Related News