
Odisha: रातों-रात मर गईं तालाब की मछलियां, इलाके में फैली बदबू और दहशत
Zee News
ओडिशा (Odisha) में अचानक रातों-रात एक तालाब (Pond) में सैंकड़ों की तादाद में मछलियां मर गईं हैं. इस घटना के चलते पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मत्स्य अधिकारी ने तालाब का पानी पीने पर रोक लगा दी है.
बेरहामपुर (ओडिशा): ओडिशा (Odisha) में जलीय जीवों से जुड़ी एक दुखद घटना सामने आई है. यहां के गंजम जिले में एक तालाब में बड़ी तादाद में अलग-अलग प्रजातियों की मछलियां (Fishes) मृत मिली हैं. इसके कारण पूरे इलाके बदबू फैल गई है. साथ ही यहां का माहौल दहशत भरा हो गया है. गंजम के जिला मत्स्य अधिकारी प्रमोद राउत ने बताया कि उच्च कार्बनिक तत्वों के कारण तालाब में ऑक्सीजन स्तर में कमी हुई है या प्रदूषण के चलते इतनी बड़ी तादाद में मछलियां मारी गईं हैं. हालांकि बेरहामपुर के कृष्णा नगर में तालाब में मृत मिली इन मछलियों के मारे जाने का सही कारण तत्काल पता नहीं चल सका है. लेकिन अधिकारियों ने मछलियों को जहर (Poison) देने की बात से भी इनकार नहीं किया है.More Related News