MoreBack to News Headlines

Odisha की इस असेंबली सीट पर नहीं हो पा रहा उपचुनाव, तीसरी बार घोषित हुई इलेक्शन की तारीख
Zee News
ओडिशा (Odisha) में असेंबली की एक सीट ऐसी है, जहां पर दो बार उपचुनाव करवाने की कोशिश नाकाम हो चुकी है. अब चुनाव आयोग ने वहां के लिए तीसरी बार चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने देश में खाली चल रही असेंबली सीटों पर उपचुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इनमें ओडिशा (Odisha) की भी ऐसी एक सीट है. जिस पर काफी प्रयास के बाद भी चुनाव (By-election 2021) हो ही नहीं पा रहा है. सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक यह ओडिशा की पिपिली (Pipili) सीट है. इस सीट से BJD के प्रदीप महारथी जीत हासिल करके MLA बने थे. लेकिन उनकी अचानक मृत्यु हो गई. जिसके बाद वहां इस साल 17 अप्रैल को उपचुनाव होना था. उससे 3 दिन पहले ही 14 अप्रैल को कांग्रेस उम्मीदवार अजीत मंगराज की मौत हो गई. इसके चलते उपचुनाव को रद्द कर दिया गया.More Related News