
OBC Reservation: वकीलों से राय-मशविरा करने दिल्ली पहुंचे शिवराज, कांग्रेस बोली सिर्फ दिखावा
Zee News
आपको बता दें कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी लागू किया था. जिसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी. इसके बाद कमलनाथ की सरकार गिर गई. कोर्ट में शिवराज सरकार पक्षधर बनी, लेकिन कोर्ट ने प्रदेश में 14 फीसदी ही आरक्षण लागू रखने का फैसला इसी महीने सुनाया था.
मृदुल शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ओबीसी आरक्षण को लेकर दिल्ली में बैठक करने वाले हैं. शिवराज सिंह आज दिल्ली के दौरे पर हैं. वहां वो वरिष्ठ वकील और सॉलिसिटर जनरल से मुलाकात करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे पॉलिटिकल स्टंट बताया है. कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केवल घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा ओबीसी के 27% आरक्षण पर कुछ नहीं कर रहे हैं. धनोपिया ने कहा कि बैठक को मुझे लगता है कि यह चला-चली की बेला चल रही है. एक पैर भोपाल में दूसरा पैर दिल्ली में रहता है. OBC मामले में माननीय उच्च न्यायालय में पेश होना चाहिए. अपना पक्ष रखना चाहिए. दिल्ली गए हैं, लाखों करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं, सिर्फ और सिर्फ यह दिखावा है इसके अलावा कुछ भी नहीं है.More Related News