
OBC वोटबैंक पर टिकी है यूपी की सियासत
Zee News
योगी मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए बीजेपी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े बैंक यानि ओबीसी समाज में अपनी पकड़ को और ज्यादा मजबूत करना चाहती है. इधर समाजवादी पार्टी की नजर भी इस वोट बैंक पर जमी हुई है. ऐसे में अखिलेश यादव भी बीजेपी पर ओबीसी की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. इस रिपोर्ट में समझिए कि ओबीसी वोटबैंक की लड़ाई यूपी में इतनी बड़ी क्यों होती जा रही है.
नई दिल्ली: यूपी मंत्रिमंडल में विस्तार की खबर के साथ एक खबर और बड़ी हो गई है कि योगी मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा नए मंत्री ओबीसी के बनेंगे, लेकिन ऐसा क्यों होगा ये समझना भी जरूरी है. मंत्रिमंडल विस्तार में योगी सरकार ओबीसी कोटे से सबसे ज्यादा मंत्री बनाने की तैयारी कर रही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के चुनाव में ओबीसी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत मंत्रिमंडल में पहले से बड़े ओबीसी चेहरे शामिल हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियों की रणनीति को देखते हुए बीजेपी कोई भी मौका नहीं देना चाहती.More Related News