
OBC का मिलेगा BJP को 'आर्शीवाद'! झारखंड में अन्नपूर्णा देवी की जन आर्शीवाद यात्रा जारी
Zee News
झारखंड में अन्नपूर्णा देवी की जन आर्शीवाद यात्रा जारी है. इस यात्रा के जरिये बीजेपी, ओबीसी वर्ग को पाले में करने की कोशिश में जुटी है.
Ranchi/Hazaribagh/Ramgarh: केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिक्षा राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार झारखंड पहुंची कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी का पार्टी की ओर से सोमवार को भव्य स्वागत किया गया. 16 अगस्त से शुरू हुई जन आर्शीवाद यात्रा के तहत अन्नपूर्णा देवी का 19 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में जाने का कार्यक्रम है. यात्रा के तहत 17 अगस्त को अन्नपूर्णा देवी हजारीबाग, रामगढ़ और रांची जिलों के दौरे पर पहुंची. हजारीबाग में भव्य स्वागत केंद्रीय मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार झारखंड पहुंची अन्नपूर्णा देवी का राज्य में भव्य स्वागत किया गया. और उनके सम्मान में निकाली गई बीजेपी की जन आर्शीवाद यात्रा जब हजारीबाग पहुंची, तो ढोल-नगाड़े और परंपरागत आदिवासी नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया.More Related News