
OBC आरक्षण पर सरकार और विपक्ष 'साथ-साथ', लोक सभा से संविधान संशोधन बिल पास
Zee News
मॉनसून सत्र में आज के दिन कोई हो-हल्ला नहीं हुआ. OBC बिल पर शांतिपूर्ण तरीके से चर्चा हुई. विपक्ष ने भी ओबीसी से जुड़े इस बिल का समर्थन किया.
नई दिल्ली: लोक सभा (Lok Sabha) में संविधान का 127वां संशोधन विधेयक दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है. लोक सभा में OBC से जुड़े संविधान संशोधन बिल के पक्ष में 385 वोट पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. Lok Sabha passes the Constitution (One Hundred and Twenty Seventh Amendment) Bill 2021 which is for restoring the power of states & UTs to make their own OBC lists OBC Amendment Bill पर Final Voting की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस संशोधन के बाद राज्य सरकारों को OBC की लिस्ट में किसी जाति को जोड़ने का अधिकार मिल जाएगा. इस बिल के पास होने के बाद अब ओबीसी रिजर्वेशन (OBC Reservation) की लिस्ट में किसी जाति को शामिल करने के लिए केंद्र सरकार के पास आने की जरूरत नहीं होगी. — ANI (@ANI)More Related News