
Nusrat Jahan के रिश्ते पर बोले BJP नेता Dilip Ghosh, कहा- बिना शादी के ममता दीदी ने खाया भोज
Zee News
दिलीप घोष ने कहा कि नुसरत का मामला एक बहुत बड़ा धोखा है. शादी हुई नहीं और ममता दीदी उसी शादी में भोज खाकर आ गईं. बंगाल की राजनीति में यह एक बहुत बड़ा धोखा है. ममता उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं.
कोलकाता: टीएमसी सांसद नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी और उनके अलग होने को लेकर इस समय चर्चा जोरों पर है. निखिल के साथ टर्की में हुई शादी को नुसरत इनवैलिड करार दे चुकी हैं. नुसरत का कहना है कि निखिल से उनकी शादी जब मान्य ही नहीं तो तलाक लेने की बात ही नहीं. इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने नुसरत की शादी को लेकर बयान दिया है. दिलीप घोष ने कहा कि शादी के बिना ही सीएम ममता बनर्जी भोज खाकर आ गईं. दिलीप घोष ने कहा कि नुसरत का मामला एक बहुत बड़ा धोखा है. शादी हुई नहीं और ममता दीदी उसी शादी में भोज खाकर आ गईं. बंगाल की राजनीति में यह एक बहुत बड़ा धोखा है. ममता उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं.More Related News